डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने उत्तराखण्ड प्रदेश और पूरे देश के सभी विधार्थियों को आल द बेस्ट कहा साथ ही हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनका यही संदेश है पेपर को लेकर सहज और सरल रहे टेंशन नहीं ले बल्कि विषय पर आसानी से सरल तरह और सहज तरीकों से अधययन करें। परिभाषाओं को समझने का प्रयास करें और उदाहरण सहित लिखने का प्रयास करें चिंता की जगह विषय पर समझ और पकड़ बनाये और सफलता के लिए प्रयास करें यही शुभकामनाएं देते हुए सभी विधार्थियों को संदेश दिया।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सीबीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के विधार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही आल द बेस्ट कहा।
