डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी को ईस्टर पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, ईस्टर पर्व प्रभु येशु मसीह के पुनरूत्थान दिवस की याद में मनाया जाता है एंव सभी मसीह भाईयों और बहनों और बच्चों और युवाओं और युवतियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं, ईश्वर के प्रेम और बलिदान के इस पर्व को क्रिसमस से भी बढ़कर ईसाई समाज धूम धाम से मनाता है एंव ईश्वर के प्रेम का संदेश सभी को भाईचारे के रूप में देता है। ईश्वर और मनुष्य के बीच में जो संबंध है वह पवित्र और पावन है जिन्हें जिंदा रखकर मनुष्य ईश्वर के प्रति धन्यवाद देता है।