Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी क्षेत्र की जनता से अपील की जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा के लिए सेंंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल भेजें फ्री में शिक्षा दी जायेगी दूसरों की मदद लिए हाथ बढा़यें।

हरबर्टपुर, विकासनगर, बाबूगढ़, भीमा वाला, बरोटीवाला, फतेहपुर, फतेहपुर ग्रांट, एटनबाग, उदियाबाग, कल्याण पुर, मारटेंनडल, बंशी पुर, धर्मावाला, कुल्हाल, ढ़करानी, ढा़लीपुर, और आसपास के सभी क्षेत्रवासियों  से अपील डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने की है कि जिन जरूरत मंद बच्चों को स्कूल कि शिक्षा फ्री में दी जायेगी, आपके आसपास या जान पहचान में और पडो़स में ऐसे बच्चों को सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल में पढा़या जायेगा यदि आप भी दूसरों की मदद करने के लिए तैयार है तो आप सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों का दाखिला बिना किसी भी फीस के करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार का एडमिशन फीस या डवलपमेंट चार्ज भी नहीं लिया जायेगा शिक्षा बिल्कुल मुफ्त में दी जायेगी। आप सीधे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं और स्कूल में संपर्क कर सकते हैं पता लेहमन हास्पिटल रोड़ हरबर्टपुर मोबाइल फोन नंबर 9084977596 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top