डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी देशवासियों एवं विदेश में रह रहे भारतियों और उत्तराखंड प्रदेश के हर उस व्यक्ति से आशा की है कि वह आगे बढ़कर ऐसे लोगों की सहायता करें जिन्हें सहायता की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने 9084977596 नंबर पर बात करने के लिए जारी किया है एवं साथ ही विकासनगर और हरबर्टपुर की समस्त जनता जो पछवादून से सम्बंधित है उनसे निवेदन किया है कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की उन लोगों की फ्री है जो ज्यादा जरूरत मंद है और कुछ लोगों को फीस में छूट दी जायेगी या उनकी परिस्थितियों के अनुसार सहायता की जायेगी तो आप सभी इस संदेश को सभी तक पहुँचाने का कष्ट करे हर एक की मदद कीजिये। साथ ही साथ दूसरों की सहायता के लिए आप सीधे नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।