Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने शिकायत हेतू 100 नंबर पर डायल कर बार बार शिकायत की परंतु हरबर्टपुर चौकी और विकासनगर थाने से कोई भी नहीं पहुंचा।

विधालय में बार बार महिला अधयापकों से बार बार बतमीजी करने पर और खुद को प्रेस का सदस्य बताकर धमकी देता है मेरा कोई कुछ उखाड़ नही सकता मैं प्रेसवाला बल्कि ईल लिगल प्रोपर्टी  का धंधा भी करता है, बार बार बोलता रहा बुला पुलिस मैं किसी से नहीं डरता हूँ कौन सा मैनें मडर किया या रैप मैं नहीं डरता, 100 नंबर पर शिकायत करने के बाद भी हरबर्टपुर चौकी और विकासनगर थाने से कोई नहीं पहुंचा जब डाॅ अमित कुमार (जाॅन) ने 100 नंबर पर शिकायत की तो वहाँ से उन्होंने बताया की संबंधित थाने को हमारे द्धारा सूचना दे दी गई है परन्तु कोई भी नहीं पहुंचा ऐसा बताया लगभग 11:30 के बाद काॅल करने पर भी कोई नहीं पहुंचा और शांम तक भी कोई नहीं आया और जब डाॅ. अमित कुमार (जाॅन)  ने एक बार फिर काल की तो वहाँ से पूछा गया कि अभी तक आपको कोई मदद नहीं पहुंची यहाँ से उत्तर दिया गया अभी तक नहीं  जब डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने कहा इसकी शिकायत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से की जायेगी और कल ही की जायेगी तो आनन फानन में हरबर्टपुर  चौकी से फोन आया सर मैं तो नया हूँ और आज ही इस चौकी में आया हूँ। डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने स्पष्ट कर दिया है इस विषय की पूरी जाॅंच करवाई जायेगी पुलिस का मौके पर ना पहुंचना एक साजिश नजर आयी और इसमें कई  रसुकदार और नेताओं का भी हाथ हो सकता है , यह पूरी एक साजिश के तहत किया गया पुलिस ना पहुॅंचना साबित करता है कुछ तो गड़बड़ है, डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से इन लोगों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए बतायेगें। और उसके उपरांत ही कानूनी प्रक्रिया और आयोग में भी मामला लायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top