डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने विश्व महिला दिवस पर पूरे विश्व एवं भारत देश और विशेष कर उतराखंड की सभी माताओं और बहनों को महिला दिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बातचीत में बताया जो हर मुश्किल और संघर्ष का बड़ी निडरता से सामना करने में और उस विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए हमारी मातायें एवं बहनों में दक्षता हासिल है वह आज पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में विश्वास रखती है धरती से आसमान तक ऊॅंची उडा़न भरने और अपने परिवार और समाज और बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में विश्वास रखती हैं हर मुश्किल से लड़ना जानती है महिलायें वहीं उतराखंड के क्षेत्र में पहाडों की मातृ शक्ति अपनी भूमिका निभाती हैं और उतराखंड को मजबूत बनाती हैं उनके बिना परिवार और समाज और देश प्रदेश की कोई अस्तित्व ही नहीं वहीं हमारे उतराखंड की संस्कृति की जान और पहचान केवल देश भर में नहीं बल्कि विदेशों में भी इन्हीं से है ऐसी मातृ शक्ति को कोटि कोटि नमन और प्रणाम।
डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने विश्व महिला दिवस पर पूरे विश्व एवं भारत देश और विशेष कर उतराखंड की सभी माताओं और बहनों को महिला दिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
