डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने स्पष्ट कहा वह सभी विधालयों में जायेंगे और सभी विधालयों का निरीक्षण भी करेंगे और शिक्षा विभाग को भी अवगत करायेंगे, वह कभी भी अचानक से किसी भी विधालय में जायेगें और सभी विषयों पर बच्चों और शिक्षकों से बात भी करेंगे उन्होंने स्पष्ट कहा आए दिन विधालयों की शिकायतें आती है और कई विधालय अपनी मनमानी करते हैं उस विषय पर संपूर्ण जानकरी लेगें कि किन कारणों से वह शासनादेश का उल्घंन करते हैं, इस विषय की गंभीरता के लिये शिक्षा मंत्री और जिलाधिकारी को भी अवगत करायेगें या स्वयं मुलाकात भी कर सकते हैं सभी स्कूल अपने मानकों पर सही होने चाहिए वह किसी का भी विधालय हो , डाॅ. सभी को बताया कि विधालय संस्था का होता है और उसका कोई एक मालिक नहीं होता वह सरकार द्वारा मान्यता लेकर संस्था रजिस्टर कर ही नाॅन प्रोफिट पर काम करते हैं। पूरे देहरादून के सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों भ्रमण करेंगे और सरकार और शासनादेश के पालन और अपनी जिम्मेदारी को सही रूप से निभाने के लिए कहेंगे।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने विधालयों की मनमानी को रोकने के लिए खुद सभी स्कूलों में जाने का और वहाँ की सभी स्थितियों को देखने और बच्चों और शिक्षकों से मिलने का निर्णय लिया वह शिक्षा विभाग को भी इस विषय अवगत करायेंगे।
