डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने विकासनगर नगर पालिका अध्य्क्ष और सभी पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आज का दिन महत्वपूर्ण है और जनता के चुने सभी प्रत्याशी जीत कर शपथग्रहण समारोह में शपथ लेकर अपनी क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मैदान में प्रगति और उन्नति के लिए उतर पड़े हैं, जनता यही आशा करती हैं कि उनके चुने सभी प्रत्याशी उनके और क्षेत्र विकास के लिए भरसक प्रयास करें, डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने बताया नगर पालिका अध्य्क्ष श्री धीरज बाॅबी नौटियाल जी एक सरल स्वभाव और उत्तम व्यक्तितव के धनी है जो बहुत ही सहजता के साथ सभी लोगों को अपनाते है और उनके साथ उनके सुख दुःख में हमेशा खड़े रहते हैं और इसलिए ही विकासनगर की जनता ने उनकी इस प्रतिभा पर अपने प्यार और विश्वास की मोहर लगाई है। डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने क्षेत्र एवं पूरे उतराखंड प्रदेश की तरफ से, सभी शपथ कर्तओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।