डॉ. अमित कुमार (जाॅन) द्धारा ग्रामीण क्षेत्र में जीविका के साधन पर जिसकों अंग्रेजी में रूरल लाइवलीहुड कहते हैं पर एक माॅडल बनाया और गाॅंवो में कमाई करने के साधनों को माॅडल द्धारा बताया जिससे अच्छे से सभी विधार्थियों को समझ में आ सके, जल्द ही एक प्राइमरी स्कूल में जाकर सभी बच्चों को इस प्रोजेक्ट और माॅडल द्धारा गाँवों में आमदनी के संसाधनों को बताया जायेगा जिसमें एगरीकल्चर के फार्मिंग और नाॅन फार्मिंग दोनों भागों को बताया जायेगा। और साथ ही साथ वहाँ पर बच्चों को पढा़या भी जायेगा जहाँ यूनिवर्सिटी के लोगों द्धारा निरीक्षण भी किया जायेगा।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने रूरल लाइवलीहुड पर फार्मिंग और नाॅन फार्मिंग पर माॅडल तैयार किया।
