डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में अब युवाओं में बीएड को लेकर रूझान बहुत ही ज्यादा कम है यूटेट और सीटेट जैसी परीक्षाओं के कारण युवा अब बीएड कोर्स ही नहीं करना चाहते हैं वहीं हाल फिलहाल शिक्षा विभाग से भी कई विधालयों ने इस बात की शिकायत की है कि अब बीएड टीचर और ऊपर से यूटेट और सीटेट जैसी परीक्षा के कारण टीचर्स मिलना हुआ मुश्किल वहीं युवाओं ने इस परीक्षा का हवाला देते हुए बताया कि जब हम यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे हैं और वहाँ भी हमारी परीक्षा होती है तो फिर ऐसी परीक्षा का कारण इससे तो सरकार ही घेरे में आती हैं वो अपने नियमों पर चल रही यूनिवर्सिटी पर सवाल या निशान लगा रही है ऊपर से युवाओं ने बताया सरकार नौकरी नहीं देना चहाती है इस बात से युवाओं में खासा आक्रोश है प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी और सरकार से इस विषय पर बातचीत के लिए भी आश्वासन दिया।