डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर सरधना और दिल्ली प्रोविंस के साथ ही साथ पूरी मोनफोट ब्रदर्स ( एस. जी) का धन्यवाद और आभार प्रकट किया उन्होंने अपने विधालय के सभी शिक्षकों को इस पावन अवसर पर शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही साथ धन्यवाद भी दिया उन्होंने मोनफोट ब्रदर्स का विशेष धन्यवाद दिया जिनके सानिध्य और विधालय में डाॅ. साहब ने पढा़ई की और यह बताया अगर वह इनके सानिध्य में नहीं होते तो शायद ही वह इतनी उपलब्धि पा पाते आज जितना भी मान सम्मान और अवार्ड मिल रहा है वह मोनफोट ब्रदर्स के आशीर्वाद और कृपा के कारण, डाॅ. साहब हमेशा संत मोनफोट और उनके शिष्यों के पद चिन्हों पर चलते रहे और आज इस मुकाम तक पहुँच पाये है वह तह दिल से इस संस्था को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं साथ ही सभी ब्रदर्स को भी।
डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने मोनफोट ब्रदर्स (एस.जी) को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ ही साथ धन्यवाद दिया विशेष कर दिल्ली प्रोविंस और सरधना ब्रदर्स को।
