डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने उन सभी लोगों को हिदायत दी है जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं वहीं मानवाधिकारों का हवाला देते हुए यह भी बताया है ऐसे अधिकारी गण और व्यक्ति जो स्वयं को कानून से भी बढ़कर मानते हैं वह अपनी चालाकियों और तरीकों द्वारा जनता को परेशान करने का काम करते हैं लगातार ऐसी शिकायतें फिर से बढ़ने लगी है कुछ समय के लिए शातिं बनाने के उपरांत फिर से वही रवैया अपनाया जाता है बारबार वही दौहराया जाता है इस प्रकार की घटनाओं ने सरकार और मानवाधिकार आयोग की छवि खराब करने का काम किया है हर मनुष्य को अपने अधिकार में जीवन जीने के लिए अधिकार है वहीं राज्य मानवाधिकार आयोग को भी एकटिव होने की जरूरत है कहीं ऐसा ना हो जनता का विश्वास ही उठ जाए।
डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने मानवाधिकारों का उलंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी और चेतावनी भी।
