डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने मजदूर दिवस पर सभी भाईयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एंव इस दिवस पर यह विचार भी साझा किया हम सभी भाई और बहन है कोई भी छोटा या बड़ा नहीं अपितु हम सभी एक परमपिता की संतान हैं साथ ही साथ समाज में सभी को समान अधिकार है और सभी का वजूद एक समान है हमें अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरीके से निभाने चाहिए एंव भेदभाव से दूर रहना चाहिए हमारी कथनी और करनी सही हो और उसपर सदा कायम हो सभी भाई और बहन को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगल में जीवन की बधाई हो।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने मजदूर दिवस पर दी बधाई ।
