स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन) बतौर मुख्यातिथि सुशिला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस देहरादून के प्रागंण में पहुंचे वहीं सभी कार्यक्रमों को विधीवत तरीके से पूर्ण किया और छात्र और छात्रओं ने मन मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं आयोग की तरफ से उन छात्र और छात्रओं को बेस्ट अवार्ड से मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जैसे पढा़ई, खेलकूद, कला, डांस एंव सामाजिक एकटिविटी में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया वहीं डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और अपने भाषण में छात्रओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया वहीं डाॅ. साहब ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में सुशिला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बखूबी मेनू से छात्रओं को तैयार कर उनका भविष्य निर्माण कर रहा है। मौके पर उपस्थित रहें- चैयरमेन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, सभी स्टाफ और समस्त छात्र एंव छात्रओं एंव सभी भाई एंव दीदी ।