Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने प्रदेश के सभी साथियों और सम्मानित नेताओं से वीआईपी कल्चर का बहिष्कार करने के लिए प्रार्थना की जिससे आम आदमी की पहुंच सभी तक हो और नेताओं का पब्लिसिटी के लिए कोई फायदा ना उठा सकें।

डाॅ अमित कुमार (जाॅन) ने प्रदेश में बढ़ रहें वीआईपी कल्चर पर चिंता जताई उनका अपने प्रदेश के नेताओं और सभी साथियों से यही निवेदन है कि वीआईपी कल्चर के नाम पर हम आम जनता और  उनकी परेशानियों से स्वयं से दूर रखते हैं वहीं खुलासा करते हुए यह भी बताया कि आज एलेकशन जीतने के उपरांत हम हमारी प्रदेश की जनता को नकारने लगते हैं जिनका परिणाम बाद में नजर आता है केवल धन दौलत कमाना  ही नहीं अपितु इंसानियत भी एक चीज है वहीं राजनीति पर भी प्रशन पूछने पर साफ साफ बताया कि आज खुद को आगे रेस में रखने के लिए दूसरों को नीचा, बदनाम, उनकी निन्दा की जाती है झूठे आरोप लगाये जाते हैं एक दूसरे की छवि खराब करते हैं परंतु ईश्वर से नहीं डरते सत्ता के नशे में चूर होकर बड़ी बड़ी बातें बोलते है जिसका नतीजा आप देख रहे हैं एक दिन ईश्वर उन्हें समूल नष्ट कर देता है एक दूसरे का आदर, प्रेम, सहयोग और क्षमा यही सबसे बडे़ गुण है एक अच्छे नेता, अधिकारी, धर्म गुरुओं और समाज में प्रतिष्टित पदों पर बैठे लोगों की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top