Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने देश-विदेश के सभी मित्रों को आज मित्रता दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनायें दी।

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन)  ने आज अपने सभी मित्रों को बहुत बहुत, शुभकामनाएं दी जिन्होंने उनके जीवन में एंव उनके साथ सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग किया। उनके बहुत से मित्र देश के साथ ही साथ विदेशों में भी है जो उन्हें हमेशा उनके जीवन एंव कार्यों में सदा मदद करते हैं, आज खास बातचीत के दौरान हमें उनके विभिन्न  पहलुओं को भी जानने को मिला, एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही साथ एक धार्मिक व्यक्तित भी रखते हैं और वह हर उस व्यक्ति की मदद करने का प्रयास करते हैं जो जरूरत मंद है, उन्होंने बताया की उनके जीवन में उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, परंतु वह ईश्वर को धन्यवाद देते हैं, इन सब का श्रेय परमपिता परमात्मा को देते हैं कि ईश्वर जो करता है अच्छा करता है, साथ ही साथ उनके उन सभी साथियों को भी जो उनकी हर क्षण मदद करते हैं। वह अपने किये गुप्त दानों और सामाजिक कार्यों की कम ही चर्चा करते हैं परंतु वह अपने सभी उन मित्रों से दूसरों से सहायता की अपेक्षा करते हैं जिससे जरूरत मंदो तक सहायता पहुँच सके, इसलिए आज के इस पावन पर्व पर वह अपने उन सभी मित्रों को बहुत बहुत धन्यवाद देना चहाते है जो सदा उनके साथ खड़े है। उनका प्यार और प्रार्थना सदा वह प्राप्त करते हैं इसके लिए वह उनका तह दिल से धन्यवाद करते हैं उन्होंने विशेष करके अपने सभी फेसबुक साथियों और व्हाट्सएप साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है जो सदा उनका साथ देते हैं। डाॅ अमित कुमार (जाॅन) एक अदभुद व्यक्तितव रखने वाले है उन्होंने अपने छोटे से जीवन में बड़े बड़े पदों पर कार्य किया है, वह पेटिगं, अभिनय, पढा़ई, घूमने फिरने के, नाटक मंच, खेलों, के बड़े शौकिन है साथ ही साथ युवाओं को मोटिवेट करने के लिए और उन्हें आगे बढा़ने के लिए, सामाजिक कार्यों, धार्मिक कार्यों, को करने में बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं। वह राजनीति में भी सक्रिय हैं साथ ही साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष उतराखंड भी है, और उन्हें हाॅल फिलाल में अमेरिका और भारत सरकार के माध्यम से डाॅक्टर की उपाधि से भी नवाजा गया है, उन्हें विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों के लिए भी आमंत्रित किया जाता है परन्तु अपनी सादगी और सरलता के कारण वह बहुत से पुरूस्कारों को ग्रहण नहीं किया। राजनीति में बड़े बड़े केन्द्रीय मंत्रियों के साथ भी उनके  सम्पर्क है और राज्यों में भी कई फिल्म हस्तियों से भी सम्पर्क रहा है, अपनी छोटी सी उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया। एक किस्सा बताया उन्होंने एक बार उन्होंने अपना रिजयूम कहीं दिया तो वह देखकर ही आश्चर्य चकित रह गये और प्रदेश के बहुत बडे मुखिया ने जब वह देखा तो वह भी हैरान रह गये और बोला इतनी छोटी सी उम्र में इतना सब और बाद में पता चला उन्हें की वह रिजेक्ट कर दिये गए कारण वह रिजयूम देखकर ही हैरान थे, एक बार भारतीय इंटेलिजेंस के एक बडे अधिकारी ने जब उन्हें सुना तो वह हैरान रह गये और उन्होंने उनकों भारतीय इंटेलिजेंस में जाॅब आफर की परंतु वह युवाओं के लिए कुछ ऐसा करने चहाते थे कि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होंने अपना जीवन हमेशा दूसरों के लिए जिया कयोंकि उनका मानना है कि ईश्वर है और मरने के बाद वहाँ उसको हिसाब देना है। इसलिए वह सदा अपने मित्रों को सही रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं। ऐसे डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top