Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने दिल खोलकर कुछ ऐसा बताया जो उन्होंने पहले कभी बयान नहीं किया।

डॉ अमित कुमार (जाॅन) ने बताया कि वह किसी भी सरकारी विभाग और किसी भी अधिकारी या पुलिस विभाग और ऐसे नेताओं के जो अपना करियर बनाने में लगे हैं, या डीएम, एसडीएम, एसएसपी के बिल्कुल विरोध में नहीं है अक्सर उन्हें बहुत सारी शिकायतें मिलती है या स्वयं भी उन्हें बहुत अनुभव है, उनका मानना है कि आजकल अधिकारियों के द्धारा  शिकायतें और समाधान कम किये जाते हैं और बस केवल ऐसे लोगों की बात सुनी जाती है जिन्होंने अपना प्रभाव या कद समाज में बढा़ कर लिया है खासकर पुलिस विभाग में ऐसा देखने को मिलता है या शासन प्रशासन के अधिकारियों के बीच में भी मगर सभी को जनता के टैक्स से ही तनख्वाह मिलती है मगर कुछ गल्त लोगों के कारण सभी से विश्वास उठ जाता है तो ऐसे लोगों को नींद और उनकी जिम्मेदारी और वह किस पद पर कार्यरत हैं और उनकी जिम्मेदारी किसी भी रूप में उन्हें याद दिलानी चाहिए उन्हें जो भाषा समझ आये उसी में समझाना चाहिए,सरकारी विभाग के सभी लोग जनता की सेवा के लिए है ना कि किसी की भी गुलामी करने के लिए सर्वप्रथम उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझने ही पडेगी हम सभी एक उच्च समाज का हिस्सा है ना कि अपनी मन मर्जी के हम समाज में रहते हैं और सभी की भलाई की जिम्मेदारी हम सभी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top