

डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने अपने देशवासियों एवं सभी अपने सिख समुदाय के भाईयों को गुरू गोविन्द सिंह की जंयती और प्रकाश पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी। सिख धर्म की सच्ची सेवा गुरूओं द्बारा अपने पंथ और समाज को दिखायी वहीं गुरूद्वारों में मानव सेवा भूखों को भर पेट लंगर के रूप में गुरू प्रसाद द्धारा पूर्ण की जाती है वहीं कभी भी किसी पर अत्याचार भी सहन नहीं किया जाता है मुगलों और अंग्रेजों से लोहा भी लिया गया और उन्हें देश से खदेड़ा भी गया वहीं मानवता की सेवा और गुरू पर्व प्रकाश का अपना महत्वपूर्ण महत्व है सत सत नमन् है हमारे ऐसे गुरूओं को जिन्होंने देश प्रेम मानव सेवा सीखायी।




