डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को एक बार फिर से केंद्र से बुलावा आया डाॅ. साहब ने इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं किया है कि उन्हें दिल्ली किन कारणों से बुलाया गया है, लगातार उन्हें कई जिम्मेदारियों को सौंपा गया है वह सभी काम को गुप्त और साधारण तरीके से करते हैं जिससे किसी भी काम की सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो और काम को सही तरीके से अंजाम तक पहुंचाया जा सके वह कब और किससे मुलाकात करते हैं वह इस बात को भी गुप्त रखते हैं वहीं गुप्त सूत्रों से पता चला है कि कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जानकारी भी डाॅ. साहब से मांगी जाती है लगातार डाॅ. साहब से पूछने पर भी वह ज्यादा खुलासा नहीं करते हैं बस इतना स्पष्ट किया है जब कभी उन्हें कोई भी काम सौंपा जाता है वह पूरी ईमानदारी से करते हैं और उसकी सही और सटीक जानकारी को दिल्ली तक पहुंचा देते हैं अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करने के कारण व्यस्तता बनी रहती हैं।
डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) को फिर दिल्ली बुलाया गया, वहीं डाॅ.साहब से गुप्त रूप से राजनीतिक दलों के नेताओं के बारे में जानकारी मांगी गई।
