स्वंतत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को सम्मानित करने हेतू निमंत्रण प्राप्त हुआ परंतु स्वास्थ्य के कारण वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं वहीं उन्हें सेना के बड़े अधिकारियों द्वारा सम्मानित होने का भी गौरव प्राप्त हुआ, परंतु स्वंतत्रता दिवस से पूर्व ही उन्हें उतराखंड राज्य के एंटीक्रपशन आयोग का स्टेट काडिनेटर की जिम्मेदारी का भार सौंप दिया गया वहीं डाॅ. साहब ने अपने इस सम्मान और पद के लिए सभी अधिकारियों और सरकार के साथ काम करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया उन्होंने स्पष्ट किया वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे और देश और देशवासियों और उत्तराखंड राज्य के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे उन्हें शिक्षा और सोशल वेलफेयर का काम सौंपा गया है वह दोनों ही जिम्मेदारियों को बखूबी अपने जीवन में निभा रहे हैं वहीं उन्होंने ईश्वर और सभी को धन्यवाद दिया।
डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) को उत्तराखण्ड राज्य के एंटीक्रप्पशन आयोग के स्टेट काॅडिनेटर( एजुकेशन एंव सोशल वेलफेयर )पद राष्ट्रीय स्तर से प्रदान किया गया , जल्द ही नयी जिम्मेदारी भी सम्भालेंगे डाॅ. साहब।।
