डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को आस्ट्रेलिया के बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया उतराखंड का यह सौभाग्य है देश से लेकर विदेश तक मान सम्मान बढ़ रहा है वहीं अब तक देश के बड़े सम्मानों से डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को सम्मानित किया गया वहीं अब विदेशों तक डाॅ. अमित के नाम का डंका बज रहा है, वहीं कई राजनीति पार्टी की तरफ से भी डाॅ. साहब को पार्टी में बडे़ औदहे पर बैठाने की तैयारी चल रही है परन्तु डाॅ. साहब ने अभी किसी भी राजनीति पार्टी को हाॅं नहीं भरी उनका मानना है कि वह समय आने पर स्वयं ज्वाइन करेंगे मगर वह सेवा भाव में ही ज्यादा सकुन प्राप्त करते हैं। इस अवार्ड को प्राप्त करने के बाद उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है और ईश्वर और अपने पूर्वजों के साथ ही साथ परिवार और मित्रों को सभी को उन्होंने धन्यवाद दिया मानव सेवा और समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य और खेल कूद और पर्यावरण और कल्चरल क्षेत्र में और अधिक उपलब्धि हासिल कर सभी को मदद करना चाहते हैं जिससे समाज में प्रत्येक व्यक्ति को उन्नति प्राप्त हो सके और मानव सेवा ही सर्वोपरि रहे।
डाॅ. अमित कुमार जाॅन को आस्ट्रेलिया अवार्ड से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ।
