Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) का नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज साथ ही सम्मानित भी किया वहीं देश- विदेश और नेताओं के साथ पूरे उतराखंड से बधाई की शुभकामनाएं आना शुरू।।

       डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) का वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर देश विदेश से बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई मिल रही है वही डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को मल्टी टेलेंटड होने के लिए इस खिताब से नवाजा गया और सम्मानित भी किया गया, स्वस्थ को देखते हुए वह अवार्ड सेरेमनी में नहीं गये परंतु वह इस वक्त काफी खुश है उन्हें लगता है कि ईश्वर की कृपा और अपने पूर्वजों और पिता के आशीर्वाद से उन्हें यह प्राप्त हुआ  है साथ ही साथ वह अपने सभी परिवार वालों और खासकर अपनी माँ को इसका श्रेय देते हैं और सभी दोस्तों और उनके चाहने वालों को भी, वास्तव में उनकी प्रोफाइल काफी बड़ी है और जीवन में उन्होंने बहुत मेहनत की है वह शिक्षा से लेकर राजनीति और धार्मिक क्षेत्र के साथ ही साथ खेल कूद, समाज सेवा में बहुत आगे है वह स्वभाव से बहुत नम्र है और अभी उनका चयन कई अवार्ड के लिए हुआ है वह वर्तमान में उत्तराखण्ड के  राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष है लगातार कई वर्षों से वह इसी पद पर कार्यरत होकर मानवता एवं समाज की सेवा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने सभी और प्रदेश के लोगों का अभार  प्रकट किया और धन्यवाद भी दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top