नगर पालिका में टेंडर बंद कमरे में बांटे गये इस विरोध में सभी सभासद एक साथ विरोध करने पहुंचे परंतु जनता के विचार कुछ ओर ही है जनता का मानना है कि बंद कमरे में शायद इन सभी को बुलाकर बंदर बाट नहीं की गई इसलिए ही एक साथ उतर पडे़ परंतु जनता के मुद्दों और वास्तविक कामों पर यह सभासद कभी नजर नहीं आते परंतु इन्हें जहाँ इस्सा ना मिले वहाँ जनता की भलाई का ड्रामा करने पहुंच जाते हैं ईश्वर इनकी बुद्धि को सदबुद्धि दे जनता में नेताओं के व्यवहार को लेकर बहुत नाराजगी नजर आयी वहीं सोशल मिडिया पर ऊल झूलल आरोप लगाते नजर आते हैं जनता बहुत नाराज है।
ठेकेदारी टेंडर नगर पालिका के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सभासदों के लिए जनता का विचार है कि काश जनता के मुद्दों पर एक साथ खड़े हो जाए तो बात ही कुछ ओर हो।
