Close

टै्वल पैराडाइज़ आनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विकास गुप्ता ने घूमने फिरने के शौकिनों के लिए निकाला आसान रास्ता। – विकास गुप्ता

घूमना फिरना हुआ अब बिल्कुल आसान विकास गुप्ता ने निकाला नया रास्ता। सभी को पसंद आ रहा नया तरीका।        इस तंग भरी और तनाव ग्रसित जिन्दगी में थोडा़ सकुन मिल जाये ऐसी सोच को अपनाते हुए विकास गुप्ता ने एक नई सोच को जन्म दिया जहाँ उन्होंने टै्वल पैराडाइज़ आनलाइन प्राइवेट लिमिटेड नामक  टूर एंड टै्वल को खोलकर कई लोगों के सपने पूरे करने में अपना योगदान दिया, आज की इस महंगाई भरी जिंदगी में अपने सपनों को साकार करना इतना आसान नहीं है, तनाव भरी जिंदगी में थोड़ा आराम और चैन की सांस मिल जाए ऐसा नामुमकिन सा लगता था परन्तु अब आप कहीं पर भी यात्रा कर सकते हैं और पेमेंट धीरे- धिरे आसान ईएमआई पर चुका सकते हैं, जहाँ एक बार यह सोचना भी नामुमकिन था कि इतने रुपये कहॉं से इंतजाम करेंगे वहीं अपने सपने वहीं के वहीं धाराशायी हो जाते थे। मगर अब ऐसा नहीं होगा आपके सपने एक मोबाइल फोन काॅल पर पूरे होगें आपको हर बात की पूरी जानकारी एक काॅल पर उपलब्ध होगी, तो अब इन्तजार कैसा मोबाइल फोन उठाये और अपनी यात्रा का भरपूर आनन्द उठाए आपकी सेवा के लिए ट्रेंवल पैराडाइज़ आनलाइन प्राइवेट लिमिटेड तैयार बैठे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top