आजकल हर तरफ सोसलमिडिया का जमाना है जारी सी देर में कोई भी खबर इतनी तेजी से फैलती है कि आग भी इतनी तेजी से नहीं फैलती है।
हिमाचल प्रदेश में एक झूठी अफवाह के कारण वहाँ का शांत माहौल जल्द ही अशांत हो गया। धार्मिक उन्माद केआज चलते ऐसा हुआ। किसी ने एक विशेष समुदाय के लोगों के लिए कुछ ऐसा किया कि सब परेशान हो गये। सोसलमिडिया के माध्यम से इतनी तेजी की गई और अफवाह आग की तरह फैल गयी। उस व्यक्ति की दुकान का नुकसान किया पुलिस बल से भी इतनी भीड़ तुरंत काबू में नहीं हुई और उसका सारा सामान फेंक दिया। इतनी बड़ी घटना कोई मामूली नहीं है कुछ असामाजिक तत्व जो प्रदेश की सरकार हरकत में आई और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है तो यही पता चल रहा है कि यह वायरल विडियो झूठा है, वहाँ के एक विशेष समुदाय के लोगों समाज में शांति पंसद नही करते हैं। तब पुलिस बल से भी इतनी भीड़ तुरंत काबू में नहीं हुई और उसका सारा सामान फेंक दिया। इस प्रकार की घटना के पीछे की वजह कहीं ना कहीं राजनीति को भी समझा जा रहा है और एक विशेष समुदाय के लोगों के प्रति नफरत भी इसका कारण बताया जा रहा है।