मुम्बई में तो खुशी का उत्सव है हि मगर उतराखंड देहरादून के चकराता में भी बड़ा ही खुशी का माहौल पूरे जौनसार बाबर में है जैसे ही लोगों को पता चला जुबिन नौटियाल को पुरूस्कार मिला तो महाउत्सव की तैयारी शुरू हो गयी वहीं जुबिन नौटियाल भी तुरंत अपने क्षेत्र जौनसार बाबर पहुंचे एयरपोर्ट पर ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया मिडिया भी साथ ही साथ कवरेज करती रही माता पिता का खुशी का ठिकाना एक अलग देखते ही बनता है वहीं क्षेत्र की जनता ने बहुत प्यार दिया जुबिन नौटियाल बहुत ही सरल स्वभाव और अपने क्षेत्र से प्यार करने वाले है।
जुबिन नौटियाल को आईफा पुरूस्कार मिलने के बाद लोगों का उझूम उमड़ रहा है।
