हरबर्टपुर चौक में दिनदहाड़े अचानक से हंगामा शुरू होने पर पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गये व्यवस्था बनाने के लिए तुरंत आसपास सभी थानों चौकियों से पुलिस जीप भरभर कर चौक पर पहुँची पता चला कि विभिन्न हिन्दू संगठनों ने गौवंश के अवशेष मिलने पर जबरदस्त विरोध काटा वहीं यमुना नदी के किनारे अवशेष मिलने से यह सब हंगामा हुआ मौके पर चौकी प्रभारी ने व्यवस्था संभाली थाने से भी पुलिस पहुंची। काफी देर तक हंगामा होता रहा बाद में पुलिस ने सभी को शांत कर दिया। वहीं हिन्दू संगठनों ने जांच की मांग की।
गौवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपुर चौक में जबरदस्त हंगामा विभिन्न हिन्दू संगठनों ने विरोध किया।
