डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) की मेहनत रंग लायी, समाज से जुड़कर समाज के लिए किये गए महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उन्होंने जी जान से मेहनत की युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहते बिना किसी स्वार्थ के वहीं उन्होंने समय समय पर राजनीति और शासन प्रशासन को भी समय समय पर सहयोग और सहायता और व्यक्तिगत तौर पर सहायता और परामर्श भी दी वहीं पुलिस विभाग के लिए भी कई बार सहयोग किया वहीं खेल के लिए युवाओं को हर पल हर क्षण मदद की और शिक्षा के क्षेत्र में वह निरन्तर आगे बढ़ते चले गए वहीं इतना ही नहीं मानवाधिकार आयोग और संगठनों के साथ और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संस्थाओं के साथ जुडकर समाज सेवा की पर्यावरण के लिए भी पेड़ लगाकर अमूल्य योगदान दिया वहीं आधयात्मिक क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा बहुत लोगों को समय समय पर उनकी परेशानियों से ईश्वर के मार्ग दर्शन से उन्हें बाहर निकाल आज भी लोग उन्हें बहुत प्रेम और आदर देते हैं, वहीं बातचीत में डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने ईश्वर को अपने पूर्वजों को और माता-पिता और समुदाय और समाज के हर व्यक्ति को दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया और साथ ही मैगज़ीन को भी।
गलोब्ल मैगज़ीन में डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) की सफलता की स्टोरी को बहुत बड़ा महत्व दिया साथ ही छापा भी।
