विकासनगर देहरादून में जगह जगह गणेश उत्सव को लेकर बहुत धूम मची है चारों तरफ जुलूस ही जुलूस और झाकियां निकल रही है, ग्रामीणों द्वारा गणेश उत्सव को बडे़ ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जगह जगह शिव, पार्वती, उनके गणों, राधा कृष्ण के नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं भगवान् के इन स्वरूपों को देखकर सभी लोगों में उत्साह और उमंग उमड़ पड़ी है और खुशी की लहर दौड़ पडी़ है, गाँव में सभी लोगों द्वारा जलपान की व्यवस्था भी जगह जगह की गई है। इस मौके पर डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने भी गणेश उत्सव को मनाने के लिए ग्रामीणों को मौके पर पहुँच कर बधाई दी और सभी का अभिवादन भी किया साथ ही साथ भाई चारे और प्रेम के इस पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मौके पर सभी ग्रामीण उपस्तिथ रहे।