उतराखंड राज्य में गणतंत्र दिवस पर यूजीवीएनएल ने अपने उतराखंड राज्य में सवोर्परि कार्यरत कर्मचारियों को बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें देहरादून के ढ़करानी पावर हाउस से टीजी-1- पद पर श्रीमति कान्ता (जाॅन) को बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया उनकी कार्यकुशलता और क्षमताओं को देखकर पूरे उतराखंड प्रदेश में उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही साथ कई और पदों पर आसीन महिलाओं और पुरूषों को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया। यूजीवीएनएल के अधिकारियों द्धारा सम्मानित किया और उनके कार्यो की प्रशंसा की और आसवाशन भी दिया कि आगे भी इसी तरह सभी को सम्मानित किया जायेगा और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी। वहीं श्रीमति कान्ता (जाॅन) ने कई परेशानियों के उपरांत भी हिम्मत और साहस का परिचय दिया उन्होंने कुछ समय पूर्व ही ग्रेजुएशन की शिक्षा उत्तरीण की अपने समय में परिवारिक कारणों से आगे की शिक्षा इस उम्र में पूरी की यह एक साहस का ही परिचय है और विभाग का नाम भी रोशन किया और आज वह टीजी- 1- के पद पर आसीन हैं।