ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल कूद में विकासनगर देहरादून उतराखंड के बुद्धुमल स्कूल की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में बाजी मारी उन्होंने क्षेत्र के कई विधालयों की टीमों को पराजित किया और खो-खो प्रतियोगिता को अपने नाम दर्ज किया। खभी टीमों ने खेल को खेल भावना के साथ खेला और एक उच्च टीम स्पीरिट का परिचय दिया। मौके पर खेल समिति और सभी स्कूलों के शिक्षकगण उप