क्रिसमस🎄🎅🔔❄ पर्व ना केवल विदेशों में बल्कि भारत देश में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी हर वर्ष चर्च में जाकर धार्मिक गुरूओं से मुलाकात करते हैं और वहीं से सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हैं अमेरिका से दोस्ती के बाद और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों समुदाय और देश में भाईचारा बड़ा है, उत्तराखंड के देहरादून विकासनगर पल्ली के सेंट पाॅल चर्च द्धारा कैरोल सिगिंग में गीतों द्धारा प्रभु येशु मसीह के जन्म दिन की शुभकामनाएं दी जा रही है और साथ ही साथ भारत देश के लिए और सभी भारतियों के लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है।
क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समुदाय में तैयारियां शुरू, कैरोल सिंगिंग द्धारा सभी को दी येशु के जन्म दिन की शुभकामनाएं।
