कृमि दिवस पर सभी ब्लॉकों में दवाई का वितरण शिक्षा विभाग द्वारा किया गया जिसमें सभी स्कूलों के द्वारा विधार्थियों को दवाई दी गई, इस वर्ष भी गत वर्षों की भांति सेंट मोनफोर्ट इनटरनेशनल स्कूल में भी कृमि दिवस पर कीड़े की दवाई दी गई।
कृमि दिवस पर सेंट मोनफोर्ट इनटरनेशनल स्कूल में दवाई दी गई।
