कमिश्नर दीपक रावत का एक अलग अंदाज ।
व्यवस्था का अचानक सत्यापन के उद्देश्य से कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने एक विधालय का औचक दौरा किया, उन्होंने वहाँ के स्टॉफ से बातचीत की एवं छात्र- छात्राओं से वार्तालाप की एवं समस्त जानकरियों को जुटाया। विधालय के भोजन माताओं से मुलाकात की एवं बच्चों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था करने को कहा। बच्चों से पढाई सम्बंधित जानकारी लेने के उपरांत शिक्षकों से विधालय के लिए जरुरत के सामान की जानकारी ली , शिक्षकों ने विधालय के लिए एक नवीन इमारत की जरूरत को बताया। कमिश्नर दीपक रावत ने इस विषय को गभीर रुप से लेते हुए अधिकारियों से बातचीत की एवं जल्द से जल्द इस विषय पर काम का आश्वासन दिया।
वहीं दूसरी ओर कमिश्नर दीपक रावत ने विधालय के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया एवं उनसे बहुत सारी जानकारियां एकत्रित की, पढाई से सम्बंधित उन्होंने बच्चों से बातचीत की एवं कभी भी जीवन में हिम्मत ना हारने की सलाह दी एवं उनका उत्साह बढाया।