एक व्यापारी होने के साथ ही साथ वह एक समाज सेवक के रूप में भी जाने जाते हैं, वह एक अनोखी परसनैल्टी के मालिक है, मुस्कुराहट और नम्रता उनके जीवन के अनमोल रत्न है।
विकासनगर देहरादून उतराखंड के एक शहर से आते है, संदीप मोंगा जी, वह एक सफल व्यापारी होने के साथ ही साथ एक समाज सेवी भी है, उनका व्यक्तितव अनोखा है, उनसे मुलाकात करने पर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा कि आप अपने परिवार के किसी सदस्य से ही मिल रहें हैं, ऐसे स्वभाव ने ही उनकी परसनैल्टी में चार चाँद लगाये है, मृदुल स्वभाव के धनी है मोंगा जी, अपने परिश्रम से आज समाज में एक पहचान कायम की है और समाज सेवी के रूप में भी उनको समाज से भरपूर प्रेम मिलता है, क्षेत्र के कई परिवार उनसे सहायता के लिए जब उनके पास पहुँचते हैं, तो तुरंत सभी की सहायता के लिए वह बिना देरी करें उनकी परेशानियों को हल करते हैं, वास्तव में उनके जीवन का सही अर्थ लोगों की सेवा करना है। एक समाज सेवक के रूप में मिली यह पहचान उनके जीवन और व्यक्तितव को सही दर्शाती है।