अपने हुनर के माहिर है कृष्ण कांत जी, सभी को अपने हुनर का जलवा दिखा चुके हैं, देवानन्द साहब के बहुत बड़े फैन है, हुबाहु उन्हीं की तरह है एक्टिंग करते दिखेगा आपको।
पछवादून के एक कलाकर जो डाकपत्थर देहरादून उतराखंड के रहने वाले है, जिनका नाम आज हर समय सभी की जुबान पर चढ़ा रहता है, कृष्ण कांत जी, बचपन से ही चंचल रहे हैं और उन्हें एक्टिंग करना बहुत पसंद है। जब से सोसलमिडिया आया तब से उन्हें अपने ख्वाबों को पूरा करने का मौका मिला, परिवार के सपोर्ट ने भी बड़ी भूमिका अदा की, आज वह अपनी पहचान से जाने जाते हैं जहाँ पुराने यार दोस्त भी उनके साथ सोसलमिडिया पर नजर आते हैं, डाकपत्थर इरीगेशन डिपार्टमेंट में वह जाॅब करते हैं, उनके बनाये गये सोसलमिडिया पर सभी रील खूब पसंद किये जाते हैं, उनके अधिकारी भी उनके इस हुनर के कायल है, हंसी मजाक उनके स्वभाव में झलकता है, उनके कुछ परम मित्रों में हरर्बटपुर निवासी जितेंद्र रावत, अकाॅउन्टेनट गौर, भी शामिल हैं जो अक्सर उनकी रील में दिखते है। उनका मानना है कि इस तनाव भरीऐसी जिंदगी में दो पल सकून के मिल जाए और सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाये तो इससे बड़ी और कोई चीज नहीं है। आप सभी सोसलमिडिया प्रेमियों के लिए उनका यही संदेश है हस्ते रहे मुस्कुराते रहे सदा खिलखिलाते रहे। ऐसे धनी व्यक्तितव के मालिक है कृष्ण कांत जी। आप उन्हें सोसलमिडिया पर फोलो, लाईक, सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।