सेंट मोनफोट इनटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट आज एक बार फिर हरेला पर्व मनाने के लिए पेड़ पौधों को लेकर स्कूल पहुंचे, बच्चों में हरेला पर्व को लेकर एक बड़ा उत्साह देखा गया, अभी से उन नन्हैं बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला, विधालय के सभी स्टाॅफ द्धारा बच्चों को बहुत सारी एकटिविटी कराई जाती है, पछवादून के क्षेत्र का सबसे अच्छा स्कूल पढाई के लिए भी जाना जाता है विधालय, देश प्रेम और देश भक्ति भी बच्चों को सिखाई जाती है, इंगलिश मिडियम का विधालय होने के कारण भी बच्चों को भाषा अंग्रेजी के साथ ही साथ हिन्दी पर भी पूरा जोर दिया जाता है।
उत्तराखंड में चल रहे हरेला पर्व पर आज फिर बच्चे सेंट मोनफोट इनटरनेशनल स्कूल में वृक्ष और पौधे लेकर पहुंचे।
