शकून भी मिलता है तूफान आने के बाद जिन्दगी में यदि तूफान है तो उसके बाद आराम भी है ऐसा ही हुआ कुछ कल।
इतने दिनों के इन्तजार के बाद जब शकून का समय आया तो साथ लाया अपने तूफान खूब आंधी तूफान के साथ बरसात भी हुई। कल की मौसम विभाग की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक शाबित हुई है। जगह – जगह तूफान में बड़े- बडे़ पेड़ धाराशायी हुए, कई गाड़ियों पर भी टहनियाँ एवं पेड़ गिरे। काले बादल के साथ साथ हर जगह धूल ही धूल फैल गई और अंधकार छा गया परंतु शकून तभी मिला जब तेज बारिश हुई और ठंडा हो गया सभी ने भगवान् का धन्यवाद किया और चैन की सांस ली। तूफान से कई जगह नुकसान भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार मानसून लगभग इसी समय पर आता है पिछले कई सालों से मौसम का हिसाब किताब बिगड़ा हुआ था। इस साल सही समय पर मानसून ने दस्तक दी और लोगों को राहत मिली।