मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने अपना जलवा दिखाया।
कोशयाकुटोली को जल्द ही परगना कैचीं धाम में तब्दील किया जायेगा, भारत सरकार ने अपनी हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी दे दी है कि कोशयाकुटोली को कैचीं धाम परगना बनाया जाए। इससे पूरे क्षेत्र एवं उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पूरे क्षेत्र वासियों ने भारत सरकार एवं उत्तराखंड के लाल पुष्कर सिहं धामी का पूरे हृदय से आभार प्रकट किया। सरकार के इस फैसले से सभी प्रदेश वासियों ने मोदी जी एवं धामी जी दोनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।