प्रदेश के मुख्यमंत्री द्धारा प्राप्त योग दिवस पर बधाई संदेश,पुष्कर सिंह धामी द्धारा योग दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए एवं हार्दिक बधाई का संदेश।
माननीय, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिहं धामी द्धारा प्रदेश की जनता को योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने अपने संदेश में कहा योग हमारे तन, मन, को स्वस्थ रखता है, योग दिवस को बड़ी ही धूमधाम से एक त्यौहार की तरह मनाया जाना चाहिए। योग हमें अध्यात्म से जोडता है। और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर शरीर और मस्तिष्क में एक सकारात्मक उर्जा का निर्माण करता है। आज पुरा भारतवर्ष योग को अपनाकर स्वस्थ रह रहा है। आज जीवन में शांति के लिए भी एकांत की जरूरत है, योग द्धारा हमारे जीवन में शांति आती है और जीवन में एक नई उर्जा का संचार होता है, प्रदेश की जनता योग दिवस पर प्रण ले कि वह स्वस्थ भारत का निर्माण करने में अपना अमूल्य योगदान देगें।