आम आदमी पार्टी के प्रतयाशी अजय जाॅन को भारूवाला ग्रांट देहरादून से उतराखंड देहरादून में प्रथम महिला ई -रिक्शा चालक का समर्थन मिला जिसमें उन्होंने भाई अजय जाॅन से मिलकर खुशी जाहीर की एवं अपने और अपने आस पास के और उनके साथ जुड़े सभी लोगों का समर्थन देने के लिए कहा साथ ही साथ क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमें प्रतयाशी अजय जाॅन ने जीत हासिल होने के बाद क्षेत्र में बड़े तौर पर कार्य करने के लिए बताया और सभी समस्याओं का समाधान भी करने का आशवासन भी दिया वहीं क्षेत्र में आज आम आदमी पार्टी के पार्षद पद के प्रतयाशी अजय जाॅन द्धारा एक भव्य मोटर वाहनों एवं बाद में पैदल यात्रा द्धारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें उनके समर्थकों द्धारा भारी भीड़ ने प्रतिभाग किया वहीं एक क्षेत्र सर्वे से यह भी ज्ञात हुआ कि क्षेत्र की जनता अजय जाॅन को ही भारी मतों से जिताने का रूझान रखती हैं वहीं दूसरे खैमों में खलबली मची है।
उतराखंड देहरादून में प्रथम महिला ई -रिक्शा चालक का समर्थन मिला पार्षद पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रतयाशी अजय जाॅन को।
