Close

उतराखंड को लगी नजर पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में खाई में गिरी कार 4 की मौत मौके पर।

उत्तराखंड में हादसों को दौर लगी बुरी नजर।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग हदसे के बाद, एक टाटा सुमो गाड़ी खाई में गिरी, आज दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में बारत में जा रही कार खाई में गिरी, जिसमें सवार 7 लोगों में 2 बच्चे भी सामिल है, 4 लोगों की मौके पर ही मौत एवं 2 गम्भीर एवं 1 को चोटें नहीं आई , कार गहरी खाई में गिरी बचाव दल पहुँचने पर वहाँ शादी में ले जाया जा रहा सामान बिखरा पड़ा मिला तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मानों जैसे उत्तराखंड को किसी की बुरी नजर लग गई हो। हादसों का सिलसिलेवार आना कुछ लपरवाहियों को भी दरसाता है। कल देहरादून जिले के डोईवाला के रास्ते में भी मिनी बस में भी आग लगी, ड्राइवर की सूझबूझ से 14 लोगों की जान बची। सरकार जगह- जगह सूचना बोर्ड पर दर्शाती है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसलिए कुछ सावधानियां अपने और दूसरों के लिए जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top