यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार महोदय और बीएड विभाग की डीन डॉ. मीना भण्डारी के साथ यूनिवर्सिटी के एगजाम कंट्रोलर महोदय द्वारा प्रर्दशनी का उदघाटन रीबन कटिंग करके किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार ने बीएड छात्र एवं छात्राओं को उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि एक शिक्षक की बहुत जिम्मेदारी होती है और भावी भविष्य के निर्माण और ज्ञान को सही दिशा और रूप एक शिक्षक ही देता है, महोदय ने हर माॅडल का परिक्षण बड़े ही बारीकी से किया और उस माॅडल से संबंधित पूर्ण जानकारी भी ली अंत में सभी को बधाई दी।वहीं दूसरी ओर सभी विधार्थियों द्धारा एक से बढ़कर एक माॅडल बनाकर उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की और यूनिवर्सिटी द्धारा प्रशिक्षण का हुनर भी दिखाया, मौके पर उपस्तिथ रजिस्टरार महोदय ने अंत में तारीफ की साथ ही विभाग की डीन महोदया और सभी स्टाफ को बधाई दी।