मानव के व्यवहार को और उसकी क्रियाओं को समझना इतना आसान नहीं, यह तभी संभव है जब आप ने उस विषय का गहनता से अध्ययन किया हो, इसी दिशा में ईकफाई यूनिवर्सिटी ने कदम बढाया।
मनोविज्ञान विषय, हमारे दैनिक जीवन में हो रही समस्याओं को समझने एवं उनके समाधान हेतू अध्ययन का विषय है, इसमें मानव व्यवहार और उसकी समस्त क्रियाओं का गहनता से अध्ययन किया जाता है। विधार्थियों द्धारा मनोविज्ञान विषय चुनने पर वह बहुत गहनता से हर चीजों को सीखता है। उसे मनोविज्ञान पढ़ने में बड़ा मजा आता है, वह दूसरों द्धारा किये गये व्यवहार को बड़ी सरलता एवं सहजता से समझ जाता है, तो उसे बडा़ आनन्द एवं गर्व महसूस होता है। इसी दिशा में पहल करते हुए ईकफाई यूनिवर्सिटी देहरादून, सेलाकुई द्धारा मनोविज्ञान का तीन वर्षीय बी.ए पाठ्यक्रम इसी वर्ष से प्रारम्भ कर दिया है। यदि आपकी रूचि भी दूसरों के व्यवहार को समझने में एवं उनके निदान करने में है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ईकफाई यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो उतराखंड की नम्बर वन यूनिवर्सिटी में आती है, यहाँ देश के हर कोने- कोने से छात्र एवं छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं, अधिकतर छात्र एवं छात्राओं की पहली पसंद यही यूनिवर्सिटी है, शिक्षा का स्तर काॅफी ऊॅंचा होने के कारण यह सभी की पहली पसंद है। यूनिवर्सिटी का स्टाफ काॅफी काॅपरेटिव होने के साथ ही साथ आपके साथ हर जगह सहयोग करने के लिए खडा़ है। इस समय एडमिशन शुरू हो चुके हैं आप यूनिवर्सिटी से सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।