डॉ. अमित कुमार (जाॅन) प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हरबर्टपुर और विकासनगर देहरादून में शासन व प्रशासन की नाक के नीचे अपराधी पल रहे हैं वहीं उन्होंने साफ कहा यह सब इंटेलिजेंस फेलियर के कारण और क्षेत्र के डीएम और एसडीएम की अनदेखी है और उनकी नाक के नीचे अपराधी अपराध कर खुलेआम घूम रहे हैं, क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें क्षेत्र कि भोली भाली जनता का पैसा करोड़ों रूपये लेकर (गबन) जनता को ही ठेंगा दिखा रहे अपराधी खुलेआम पुलिस प्रशासन की भी पोल खोल रहे हैं साथ ही साथ जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले एजेंट बनकर लाखों करोड़ों रूपये अंदर कर रहे हैं प्रोपर्टी डीलर बनकर खूब रूपया बिना सरकार को टैक्स दिये गबन कर रही है हाल फिलहाल में ऐसे कुछ मामले विकासनगर तहसील देहरादून के एटनबाग गाँव में भी घटित हुए मगर प्रशासन आंख बंद कर सो रहा है और सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे है यह पुलिस प्रशासन और शासन पर एक कलंक की तरह है। हरबर्टपुर और विकासनगर की आम जनता ऐसे धोखाधड़ी करने वालों से तो परेशान है ही साथ ऐसे अधिकारियों से भी जो काम नहीं करते।