यूजीवीएनएल उतराखंड द्धारा आयोजित इंटरा निगम क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए परदे के पीछे बहुत अहम भूमिका निभाने वाले सहयोगी साथियों का सहयोग होता है निदेशक जी एस बुद्धियाल और अन्य अधिकारियों ने इस मैच को सफल बनाने के लिए अपने विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और इतना रोमांचक मैच होने पर और साथ ही साथ होम टीम यमुना वैली के जीतने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन सभी अधिकारियों और कर्म चारियों को ट्रोफी देकर सम्मानित किया जिसमें यूजीवीएनएल के कई अधिकारी और महिला अधिकारियों को सम्मानित किया जिसमें श्रीमती कान्ता, श्रीमती नीतू राणा, सुश्री अंकिता, सुश्री मीना, श्रीमती रशमी बाला, श्रीमती उमा, श्रीमान पीयूष चौधरी, श्रीमान संतोष कुमार पांडे, श्रीमान लक्ष्मण राणा, श्रीमान नीरज फूलेरा, श्रीमान जोशी, श्रीमान होशियार सिंह आदि।