आर लेडी़ आफ ग्रेसिस काॅग्रिगेशन की सिस्टर शालिनी वास्तविकता में शालीन और ईश्वर प्रेम और समाज में लोगों की सहायता के लिए बनी है, सिस्टर शालिनी का जन्म केरल के एक परिवार में हुआ वहीं उनकी पढा़ई लिखाई पूूर्ण की और युवा अवस्था में उन्होंने अपना जीवन कैथलिक समुदाय की आर लेडी़ आफ ग्रेसिस काॅग्रिगेशन में अपना जीवन ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित किया सिस्टर शालिनी हमेशा नियम पर चलने वाली रही अपने समुदाय के लोगों की परेशानी को देखकर वह हमेशा विचलित हो जाती है परन्तु उनकी सहायता के लिए दौड़ पड़ती है अपने काम के प्रति उनका समर्पण यह दर्शाता है कि वह कितनी कर्तव्य निष्ठ है। उनको देखकर कई युवक युवतियों ने अपना जीवन बदला है और कईयों के लिए प्रेरणा बनी है सिस्टर शालिनी।
आर लेडी़ आफ ग्रेसिस काॅग्रिगेशन की सिस्टर शालिनी का जीवन वास्तविकता में शालीन और ईश्वर प्रेम और समाज में लोगों की सहायता के लिए है।
