आर एस एस के (खेल विभाग विकासनगर जिला) के नाम से सरस्वती विधा मंदिर स्कूल विकासनगर देहरादून में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में क्षेत्र के कई स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिसमें, डाकपतथर, विकासनगर, हरर्बटपुर, के कई स्कूलों के बच्चों ने टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा को दर्शाया , बच्चों के शारीरिक विकास और मानसिक विकास के लिए खेल का आयोजन किया गया और शाखा से जुड़े सभी लोग मौके पर उपस्तिथ रहे।