आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय जाॅन द्धारा कलेमेंटाऊन देहरादून में चुनावों को मदेनजर रखते हुए एक कार्यालय को खोला गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर नई नई रणनीति तैयार कर रहे आगामी कुछ समय में क्षेत्र में चुनावों का बिगुल बजने वाला है तो वहीं क्षेत्र से कर्मठ, जुझारू, ईमानदार छवि, सामाजिक कार्यकर्ता, को क्षेत्र के लोगों ने स्वयं चुना और सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने आकर अपनी पार्टी से उम्मीद वार के रूप में अजय जाॅन का चुनाव किया, पार्टी का भी यही मानना है कि अजय जाॅन जी को खुद क्षेत्र की जनता अपना प्यार देती है वह हर एक व्यक्ति के सुख दुःख में सदा खड़े रहते हैं उनका चुनाव लडने का कोई भी ईरादा नहीं था परंतु क्षेत्र जनता उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा के लिए चुनना चहाती है उनके सरल एवं सहज स्वभाव से जनता बहुत प्रभावित है इसलिए आम आदमी पार्टी ने भी तुरंत उन्हें अपना उम्मीद वार मान लिया।