जल्द ही आपके फोन पर दिखेगा उस व्यक्ति का नाम जो आपको काॅल कर रहा है, सरकार ने शुरू किया हरियाणा और मुम्बई में प्रयोग।
भारत सरकार ने धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने के लिए शुरू किया नया अभियान, टेलिकॉम कम्पनियों को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द वह यह कार्यक्रम शुरू कर दे, हरियाणा और मुम्बई में यह शुरू कर दिया गया है, जल्द ही यह पूरे भारत देश में शुरू कर दिया जायेगा। 15 जुलाई तक यह लगभग सभी राज्यों में शुरू हो जायेगा। इसका खास मकसद यह है कि जैसे ही आपके फोन पर घंटी बजेगी वैसे ही आपको उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, भारत सरकार का यह मानना है इससे साइबर क्राइम नहीं होगा और उस व्यक्ति का नाम जो उसने सीम लेते हुए भरा है डिटेल में वही दिखाई देगा। इससे ठगी और अन्य धटनाओं में कमी आयेगी और पुलिस तुरंत हरकत में आयेगी। आपको भी कुछ सावधानियाँ बरतनी है आप किसी भी अनजान काॅल को बहुत सोच समझकर उठाये और सीधे उस व्यक्ति का नाम आने से आपको पता चल जायेगा।